Advertisement

IIMA से ट्रेनिंग करके लौटे MCD के 48 प्रिंसिपल, CM केजरीवाल ने चाय पर बुलाया

Share
Advertisement

राजधानी दिल्ली के शिक्षा मॉडल का डंका विश्वस्तर पर बज रहा है। केजरीवाल सरकार के स्कूलों में शिक्षा के स्तर से लेकर मूलभूत सुविधाओं तक हर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। बता दें कि केजरीवाल सरकार के स्कूल तो अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे थे। वहीं, अब एमसीडी के अधीन आने वाले स्कूल भी विकास की पटरी पर हैं।

Advertisement

टीचर्स को भी तैयार करती है केजरीवाल सरकार

बता दें कि दिल्ली सरकार न केवल छात्रों को शानदार सुविधा देती है बल्कि टीचर्स को भी तैयार करती है। केजरीवाल सरकार शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए IIMs और IIMA जैसे देश के जाने माने संस्थानों में भेजती है। इसी कड़ी में एमसीडी के 48 प्रिंसिपल को ट्रेनिंग IIMA भेजा गया था। सभी 48 प्रिंसिपल लेकर वापस दिल्ली लौट गए हैं।

‘अद्भुत ऊर्जा के साथ लौटे टीचर्स’

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ट्रेनिंग लेकर लौटे प्रिंसिपल को अपने घर चाय पर बुलाया है। सीएम केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी कि दिल्ली शिक्षा क्रांति के पीछे एक बहुत बड़ा कारण था – हमने अपने टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए विदेश या IIMs में भेजा। ट्रेनिंग के बाद ये टीचर्स अद्भुत ऊर्जा के साथ लौटे।

सीएम केजरीवाल ने चाय पर बुलाया

सीएम केजरीवाल ने आगे लिखा कि MCD में सरकार बनने के बाद हमने MCD के टीचर्स को भी ट्रेनिंग के लिए भेजना शुरू कर दिया है। 48 प्रिंसिपल IIMA में ट्रेनिंग करके लौटे हैं। बहुत उत्साहित हैं। इनके अनुभव सुनने के लिए कल मैंने इन्हें अपने घर चाय पर बुलाया है।

ये भी पढ़ें: पेंशन की मांग पर दिल्ली में जुटे सरकारी कर्मचारी, CM केजरीवाल बोले- ‘हम समर्थन करते हैं..’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *