Advertisement

मिड-डे-मील खाने के बाद 60 बच्चे बीमार, पांच की हालत गंभीर

बच्चों से हालचाल पूछतीं डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ

बच्चों से हालचाल पूछतीं डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ

Share
Advertisement

बिहार(Bihar) के सीतामढ़ी(Sitamani) के प्रखंड की भासर मछहा दक्षिणी पंचायत के रिखौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार दोपहर मध्याह्न भोजन (MDM) खाने के बाद 60 बच्चे बीमार पड़ गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर है। बच्चों को इलाज के लिए जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

रसोइया और शिक्षकों को बनाया बंधक

भोजन के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने की शिकायत किसी ने 112 नंबर पर कर दी। मामले की सूचना मिलते ही बच्चों के घर वाले स्कूल की तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से गुस्साए लोगों ने विद्यालय के रोसइया और शिक्षकों को बंदी बना लिया। पुलिस ने जब कार्रवाई का आश्वासन दिया तब उन्हें छुड़ाया जा सका।

खाने में गिरा था छिपकली या गिरगिट…?

इस दौरान यह अफवाह फैल गई कि बच्चों के खाने में छिपकली या गिरगिट गिर गया था। इससे खाना जहरीला हो गया और खाना खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। वहीं मामले में एमडीएम के डीपीओ आयुष कुमार ने बताया कि टीम के साथ जांच की गई है। प्रारंभिक छानबीन में खाने में छिपकली गिरने की सूचना अफवाह है। स्कूल परिसर में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे ही बच्चों को खाना खिलाया जा रहा था। इसी दौरान कोई कीड़ा किसी बच्चे के प्लेट में गिरा है। इससे बच्चे दहशत में आ गए। दोषी पर कार्रवाई होगी। बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चे स्वस्थ्य हैं। उनकी देखभाल जारी है।

रिपोर्टः सरोज कुमार गुप्ता, संवाददाता, सीतामढ़ी, बिहार

ये भी पढ़ेःहैलो मामा…, मम्मी को सभी ने मिलकर मार दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *