Advertisement

त्योहार से पहले बिहार में नशीली शराब पीने से 21 की मौत, कई लोगों के आंखों की गई रोशनी

Share
Advertisement

नई दिल्ली: दिवाली से ठीक पहले बिहार के दो जिलों में बीते दिनों 21 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है। इसमें 16 लोगों की हालत गंभीर है और अस्ताल में इलाज चल रहा है। मृतक 21 लोगों में से 13 लोग जिला गोपालगंज के रहने वाले थे और 8 लोग जिला बेतिया के रहने वाले थे। गोपालगंज के 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसमें 3 लोगों के आंख की रोशनी चली गई। वहीं बेतिया के 9 लोगों की हालत काफी गंभीर है।

Advertisement

जिलाधिकारी ने मामले को बताया संदिग्ध

पुलिस ने इस मामले पर छानबीन करते हुए कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।  बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि इस मामले में 8 लोगों के मौत की सूचना है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है इसलिए मेडिकल टीम भेजकर जांच करवाई जा रही है।

बता दें हर साल सैकड़ों लोग जहरीली शराब के कारण मौत के मुंह में चले जाते हैं लेकिन प्रशासन फिर भी अवैध शराब बनाने पर अंकुश नही लगा पा रही है। जानकारी हो कि बिहार में अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया गया है जिसकी वजह से बिहार सरकार को हर साल लगभग 5000 करोड़ से अधिक राजस्व नुकसान हो रहा है।  

बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद नियमावली 2021 के अनुसार अगर किसी परिसर में शराब का निर्माण, भंडारण, बोतल बंदी, बिक्री या आयात-निर्यात होता है, तो वैसे किसी स्थान को पुरी तरह सीलबंद कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *