Advertisement

महू पहुंचे सवा दो लाख श्रद्धालु, जितनी पार्टी उतने ही रंग के झंडे

Share
Advertisement

डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को महू में सवा दो लाख से ज्यादा अनुयायी पहुंचे। चुनावी साल में आयोजन में अनुयायी तो हर बार की तरह थे, लेकिन उतनी ही पार्टियों के झंडे भी थे। कांग्रेस से कमलनाथ भी पहुंचे। इसके अलावा सपा, बसपा, समता दल और भीम आर्मी के झंडे भी नजर आए।
इसी तरह हर बार बजने वाले बैंड के अलावा आरएसएस के बैंड सहित महाराष्ट्र से आए कई अन्य पार्टियों के बैंड भी सलामी देते दिखे।

Advertisement

कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने तथागत बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया। भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि जब तक हम बड़ी संख्या में भाइयों को तैयार नहीं करेंगे, बूथ नहीं जीतेंगे, तब तक हमारे साथी विधानसभा नहीं जाएंगे। इसी तरह हर बार बजने वाले बैंड के अलावा आरएसएस के बैंड सहित महाराष्ट्र से आए कई अन्य पार्टियों के बैंड भी सलामी देते दिखे।

सपा चीफ अखिलेश यादव ने विपक्ष में कांग्रेस की भूमिका को लेकर कहा यह कांग्रेस को खुद तय करना चाहिए। हम चाहते हैं कि कोई न कोई ऐसा गठबंधन हो, जो भाजपा से मुकाबला कर सके। उप्र तो फेक एनकाउंटर और कस्टोडियल डेथ में नंबर वन है। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर कोई पुलिस के ऊपर गोली चलाता है तो क्या पुलिस को उन पर फूल बरसाना चाहिए। पुलिस ने कोई गैर कानूनी काम नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *